(Registered WITH GOVT. OF INDIA AND EUROPE-BELGIUM)
JOINING HOLD/LIMITES POSTS/DESIGNATIONS
DETAILS- WWW.WHRO.IN
आज के अपना फायदा देखने की बढती प्रवर्ती के समय में नेक दिल से समाज के लिए काम करने वालों की संख्या का प्रतिशत निकालने लगें तो , बहुत निराशा होगी। मंचों पर बड़ी बड़ी बातें करने वाले बयानवीर हो या सोशल मीडिया पर बडी बडी बाते करने वाले कथित समाजसेवी, फायदे के बिना कदम आगे नहीं बढ़ते दिखते। ऐसे में, किसी जरुरतमंद की मदद की बात हो या उसे प्रशासन और सरकार से उसके अधिकार ही दिलाने का मुद्दा हो, उन्हें अपने रोजमर्रा की जिंदगी के काम दिखने लगते हैं और समय की कमी होती है या व्यस्तताओं के लाख बहाने। लेकिन जागरूकता का काम हमारे वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स ओर्गेनाइजेशन (WHRO) जैसे संगठनों का मूल है, हम करते रहेंगे। कई बार हमारे मैसेज देखकर कुछ लोगों को बुरा भी लगने लगा हो, लेकिन सोचो, मानवता और समाज के लिए कुछ कर नहीं सकते तो किसी का हौंसला बढ़ाने में क्या जाता है। हर मैसेज में हम मानव अधिकारों की जागरूकता, उसके टिप्स, उसके लिए काम करने की प्रेरणा देने का ही काम करते हैं। ऐसे में, चंद लोग भी साथ आ रहे हैं तो बहुत है। हमें भीड़ नहीं चाहिए, अच्छे चुनिंदा, मन से मानवता का विचार रखने वाले थोड़े से साथी चाहिए, यही एक दिन मुहिम बनाएं और पूरा देश जुड़ेंगा।
आप भी अगर WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION का हिस्सा बनना चाहते हैं तो औपचारिकताओं, नियमों, सहयोग राशि, डाक्यूमेंटस व अन्य कोई जानकारी चाहते है तो वटसअप करें। 7011490810/WHRO
0 comments:
Post a Comment